बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 80.44 प्रतिशत पास, यहाँ देखें रिजल्ट

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे http://onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं। पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे।

ऐसे समय में जब कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकांश परीक्षा बोर्ड अपनी अपनी परीक्षाएं और मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर रहे हैं, बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। हालांकि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के मद्देनजर परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया।

रिजल्ट इंटरनेट पर जारी किया गया। पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था। लेकिन इस बार उससे भी जल्दी जारी करके बिहार बोर्ड ने अपना ही रिकॉर्ड फिर से तोड़ दिया है।


Spread the news
Sark International School