पंजाब : सर्वधर्म एकता का प्रतीक बन गया है शाहीन बाग -फिरदौस खातून

Sark International School
Spread the news

केंद्र सरकार ने सी.ए.ए. बनाकर गलत कदम उठाया : पास्टर जोगिंदर मसीह

मेराज आलम
ब्यूरो-लुधियाना, पंजाब

लुधियाना/पंजाब : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून के खिलाफ चल रहे शाहीन बाग को सर्वधर्म आंदोलन का दर्जा मिल गया है, सरकार का तंत्र और संप्रदायक ताकतें कौमी एकता के इस बंधन को तोड़ नहीं सकते, यह बात आज यहां लुधियाना दाना मंडी में चल रहे  रोष प्रदर्शन के दौरान कही।

शाहीन बाग आंदोलन के 36वें दिन जस्सियां जनकपुरी से प्रधान मुहम्मद हाबिल, मुहम्मद युसुफ, दिलजान, मुहम्मद तनवीर, हाफिज़़ मुहम्मद मुस्लिम, अजहर अली, मौलाना महमूद उल हसन, कारी जाबिर, हाफिज़़ शकील की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में महिलाओं का काफिला पहुंचा।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए फिरदौस खातून ने कहा कि देशभर में सर्वधर्म के लोगों ने सरकार को यह बता दिया है कि संविधान के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाऐगी। फिरदौस ने कहा की हम सब भारतीय हैं और भारत सभी धर्मों के लिए बराबर का दर्जा रखता है, इसके सम्मान और संविधान के साथ प्रत्येक भारतीय को अपनी जान से ज्यादा प्यार है।

इस अवसर पर ईसाई धर्म के पास्टर जोगिंदर सिंह मसीह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सी.ए.ए कानून बनाकर एक गलत कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून उस वक्त तक मान्य नहीं हो सकता जब तक वह देश के संविधान के अनुसार ना हो।

पास्टर जोगिंदर ने कहा कि संविधान का सम्मान करना हर एक चुनी हुई सरकार के लिए जरूरी है, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार धर्म और जात-पात की राजनीति को छोडक़र देश के विकास और बेरोजगारों की समस्या हल करने की तरफ ध्यान दें तो ज्यादा अच्छा होगा।

शाहीन बाग में आज गांव गालिब, रणसिंह वाला से प्रधान मुहम्मद रफी मालेरकोटला से जनाब मुकर्रम सैफी, पास्टर प्रकाश पीटर, मौलाना फारूक, मुहम्मद इरशाद मालिक यूथ अकाली दल, शिफा, फिजा, रेशमा खातून, राजिया ने भी संबोधन किया।

लंगर की सेवा करते गुरप्रीत सिंह विकंल व अन्य

शाहीन बाग में सिख भाइयों ने बांटा कढ़ा : लुधियाना शाहीन बाग प्रदर्शन के आज 36वें दिन सिख भाईचारे के गुरप्रीत सिंह विंकल, गगनदीप सिंह रिंकल, सरदार कमलप्रीत सिंह ने अपने साथियों के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों को कढ़ा प्रसाद बांटा। इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह विंकल ने कहा कि देश का संविधान बचाने के लिए हम सभी एकजुट हैं हमारी एकता ही भारत वंश की असल ताकत है।


Spread the news
Sark International School