
♦ दर्शन परिषद् के अधिवेशन को लेकर कुलपति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
♦ शिक्षा, समाज एवं संस्कृति पर होगा मंथन

उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : भारतीय संस्कृति दुनिया की प्राचीनतम संस्कृति है एवं आज भी इसकी प्रासंगिकता बरकरार है । आज पूरी दुनिया भारतीय संस्कृति की ओर आकर्षित हो रही है । यह बात बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने कही. वे शुक्रवार को दर्शन परिषद बिहार के आयोजन को लेकर केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. यह अधिवेशन भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में पहली बार 20 से 22 मार्च तक आयोजित होने जा रहा है । कुलपति ने बताया कि अधिवेशन का मुख्य विषय शिक्षा, समाज एवं संस्कृति रखा गया है । इन तीनों में गहरा संबंध है । हम जानते हैं कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है । समाज में आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से मानव का संबंध स्थापित होता है । इस संबंध को मजबूत एवं सुदृढ़ बनाने के लिए शिक्षा की आवश्यकता होती है । प्रत्येक समाज शिक्षा के माध्यम से ही अपने सदस्यों में अपनी संस्कृति का संचरण करता है ।

भारतीय संस्कृति की अविरल धारा आज भी सतत् प्रवाहमान : कुलपति ने कहा कि भारतीय संस्कृति दुनिया की सबसे समृद्ध संस्कृति है । दुनिया की कई संस्कृति लुप्त हो गई, लेकिन भारतीय संस्कृति की अविरल धारा आज भी सतत् प्रवाहमान है. हमारे सांस्कृतिक मूल्य आज भी अक्षुण्ण हैं एवं इसके बल पर हम दुनिया के समाने मजबूती से खड़े हैं । कुलपति ने कहा कि हमें युवाओं के बीच भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है । हम अपनी संस्कृति के संरक्षक महापुरुषों को बार-बार याद करें एवं संस्कृति की विशेषताओं को आगे बढ़ाएं. कुलपति ने कहा कि इस अधिवेशन का आयोजन विश्वविद्यालय के लिए गौरब की बात है । पूरे देश में इस आयोजन को लेकर चर्चा हो रही है । हमें विश्वास है कि इस आयोजन से विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।

सबों के सहयोग से ही यह कार्यक्रम होगा सफल : कुलपति ने इस अधिवेशन के आयोजन में सभी पदाधिकारियों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों, शोधार्थियों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, पत्रकारों एवं समाजसेवियों से सहयोग की अपील की । उन्होंने कहा कि यह हम सबों का कार्यक्रम है एवं सभी व्यक्ति खुले मन से इसमें सहयोग करें । इसमें हम सबों को किसी न किसी रूप में भागीदारी निभानी है । सबों के सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल होगा । प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालन भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली से दो लाख रूपये का अनुदान प्राप्त हुआ है । साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों से भी सहयोग प्राप्त हुआ है । अन्य जगहों से भी सहयोग प्राप्त होने की उम्मीद है ।

राज्यपाल सह कुलाधिपति, मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री का मिला शुभकामना संदेश : प्रति कुलपति ने बताया कि बीएनएमयू में एक वर्ष से अधिक समय से इस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं । दिसंबर 2018 को पटना में आयोजित 41 वें वार्षिक अधिवेशन में कई अन्य विश्वविद्यालयों के सिथ बीएनएमयू ने भी 42 वें अधिवेशन के आयोजन का प्रस्ताव दिया था । आमसभा ने सभी प्रस्तावों के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया एवं अंततः बीएनएमयू के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई थी । हमें इस अधिवेशन को यादगार बनाकर परिषद के सभी सदस्यों का दिल जीतना है । आयोजन सचिव सह जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर ने बताया कि अधिवेशन के अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा । इसके लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह सहित कई गणमान्य राजनेताओं एवं शिक्षाविदों का शुभकामना संदेश प्राप्त हो चुका है । देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के लगभग तीन सौ विद्वानों का शोध-सार एवं शोध-आलेख प्राप्त हुआ है ।

सम्मेलन में देश के कोने-कोने से दार्शनिक एवं शिक्षाविद करेंगे शिरकत : मानविकी संकायाध्यक्ष डा ज्ञानंजय द्विवेदी ने बताया कि सम्मेलन में देश के कोने-कोने से दार्शनिक एवं शिक्षाविद शिरकत करेंगे । इनमें पूर्व सांसद, पूर्व कुलपति एवं सुप्रसिद्ध गांधीवादी विचारक प्रो डा रामजी सिंह, पूर्व कुलपति प्रो डा सोहनराज तातेड़ (जोधपुर), आईसीपीआर के अध्यक्ष प्रो डा रमेशचन्द्र सिन्हा, अखिल भारतीय दर्शन परिषद् के अध्यक्ष प्रो डा जटाशंकर (इलाहाबाद), उत्तर भारत दर्शन परिषद् के अध्यक्ष प्रो डा सभाजीत मिश्र (गोरखपुर), दर्शन परिषद बिहार के पूर्व अध्यक्ष प्रो डा प्रभु नारायण मंडल (भागलपुर), अध्यक्ष प्रो डा बीएन ओझा एवं महासचिव डा श्यामल किशोर (पटना) के नाम शामिल हैंं ।

बैठक में मानविकी संकायाध्यक्ष डा ज्ञानंजय द्विवेदी, टीपी काॅलेज मधेपुरा के डा शिव शंकर कुमार, पार्वती साइंस काॅलेज मधेपुरा के डा सुनील कुमार यादव, एचपीएस काॅलेज निर्मली के डा रणधीर कुमार सिंह एवं डा पंकज कुमार, केपी काॅलेज मुरलीगंज के डा अली अहमद मंसूरी, आरजेएम काॅलेज सहरसा के डा प्रत्यक्षा राज, एचपीएस काॅलेज उदाकिसुनगंज के डा मिथिलेश कु झा एवं डा रंजीत कुमार, सीनेटर रंजन यादव, पृथ्वीराज यदुवंशी, गरिमा उर्विशा, शोधार्थी सारंग तनय, माधव कुमार एवं सौरभ कुमार चौहान, डा प्रियंका सिंह, डा धीरेंद्र कुमार, ईसा असलम, पल्लवी राय, आमोद आनंद, राजीव कुमार, चंदन कुमार, बिमल कुमार, माधव कुमार, मनीष कुमार, राजहंस राज, डेविड यादव आदि उपस्थित थे ।
