मधेपुरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रति कुलपति को सौंपा मांग-पत्र

Spread the news

विज्ञापन
अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने बीएनएमयू प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली को मांग पत्र सौंपा । प्रति कुलपति को दिए गए मांग पत्र में अभाविप प्रतिनिधियों ने कहा कि स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा परिणाम में पेंडिंग परीक्षा परिणाम को जल्द से जल्द सुधार किया जाए । जिन छात्रों का स्नातक प्रथम खंड एवं स्नातक द्वितीय खंड का परीक्षा परिणाम सही था, उसका भी तृतीय खंड में बेवजह परीक्षा परिणाम पेंटिंग कर दिया गया है । प्रायोगिक परीक्षाओं में छात्रों का अंक नहीं जोड़ने के कारण अधिकांश छात्रों का परीक्षा परिणाम पेंडिंग कर दिया गया है ।

स्नातक तृतीय खंड का जब तक पेंटिंग परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं हो जाता है, तब तक नामांकन का परीक्षा प्रपत्र जारी रखा जाए । उत्तर पुस्तिका की जांच के समय बहुत सारे टेबलेटर हैं, जो उत्तर पुस्तिका जांच में बेवजह छात्रों को दो, तीन, पांच एवं 10 नंबर देकर फेल कर दिया जाता है । ऐसे टेबलेटर को उत्तर पुस्तिका जांच से वंचित रखा जाए । सभी वोकेशनल कोर्स का परीक्षा परिणाम जारी किया जाए । स्नातकोत्तर में बचे सभी सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जाए । बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में स्नातक द्वितीय खंड का परीक्षा परिणाम जारी होने से हजारों छात्र-छात्राएं वंचित रह गए हैं ।

मौके पर प्रदेश सहमंत्री अभिषेक यादव, विश्वविद्यालय प्रमुख रंजन यादव जिला संयोजक शशि यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमोद आनंद, दिलीप दिल, नीतीश यादव, नगर एसएफडी प्रमुख विजय यादव, नगर सह मंत्री विश्वजीत पीयूष, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार समेत अन्य अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे ।


Spread the news