मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज शहर के बीएसएफसी सीएमआर गोदाम में धीमी अनलोडिंग करवाने की शिकायत पर मंगलवार को डीएम के निर्देश पर पदाधिकारीयों ने वस्तु स्थिति का जांच किया। जांच टीम में जिला सहकारिता पदाधिकारी अरविंद कुमार पासवान एवं प्रभारी पदाधिकारी अधिप्राप्ति रजनीश कुमार राय बीएसएफसी सीएमआर गोदाम पहुंचे। गोदाम पहुंचकर पदाधिकारीयों ने सबसे पहले गोदाम प्रबंधक आलोक पांडेय से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान जांच टीम में शामिल पदाधिकारीयों ने पूर्व से रखे चावल एवं अनलोड हो रहे चावल का मुआयना करते हुए स्टोक पंजी का जांच किया। साथ ही उन्होंने गोदाम प्रबंधक को कई महत्वपूर्ण दिशा – निर्देश भी दिया। वही जिला सहकारिता पदाधिकारी अरविंद कुमार पासवान ने बताया कि धीमी गति से अनलोडिंग एवं ट्रक व ट्रेकर के डिटेशन की शिकायत किया गया था। जिसको लेकर गोदाम प्रबंधक को कई महत्वपूर्ण दिशा – निर्देश दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि कुछ कागजी प्रतिक्रिया के बाद चावल की नमी को चेककर अनाज अनलोड करवाया जाता हैं। जिस कारण चावल अनलोड करने काफी समय लग जाता हैं। बता दे कि लगभग एक सप्ताह से बीएसएफसी गोदाम में चावल अनलोड करवाने को लेकर मीलरों एवं पैक्स अध्यक्षों की परेशानी बढ़ी हुई थी।
जिसकारण गोदाम परिसर में चावल लोड वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी। जिसको लेकर पैक्स अध्यक्षो ने गोदाम प्रबंधक की शिकायत डीएम से की थी। शिकायत के आलोक में डीएम ने संबंधिक पदाधिकारीयों को इसकी जांच एवं पैक्स अध्यक्षों की परेशानी के समाधान करने का निर्देश दिया।