

वरीय उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित उच्च विधालय मैदान मे आई सी सी के तत्वाधान मे आयोजित सिंगारपुर मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सिंगारपुर ने पचहरी टीम को पाँच विकेट से हराकर फाइनल कप पर कब्जा जमाया।

पचहरी की टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 166 रन बनाया जिसमें इस्तेखार आलम ने सर्वाधिक 46,मुकेश भारती 43, मोहम्मद सद्दाम 27 जबकि मुकेश थापा ने 16 रनों का अहम योगदान दिया। सिंगारपुर टीम की ओर से गेंदबाज अमित कुमार 31 रन देकर 4, ब्रजेश कुमार 2 जबकि संतोष व उजाला ने एक एक विकेट लिए। जबाब में खेलते हुए सिंगारपुर की टीम ने रवि कुमार के आतिशी 21 गेंद मे 43,सैफर अली 35, उजाला 15, लवकुश कुमार, अमित 31 एवं ब्रजेश कुमार 11 रनो की बेहतरीन पारी के दम पर खेल के 18.1वें ओवर में 5 विकेट खोकर शानदार तरीके से जीत दर्ज कर ली। पचहरी टीम की ओर से मुकेश भारती व पिंटू एवं जावेद ने 2-2 विकेट लिये। फाइनल मुकाबले के मैच में सिंगारपुर के अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच जबकि पुरे टूर्नामेन्ट मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले उजाला को मैन ऑफ द सीरिज चुने गए। उपविजेता टीम को मुकेश झा,कियाम चौधरी एवं बबलू कुशवाहा के द्वारा कप प्रदान किया।

जबकि विजेता टीम को समाजसेवी डॉ. मणिकांत झा, सोहराब आलम एवं मोहम्मद मुर्तुजा ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ. मणिकांत झा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण इलाके में छिपी प्रतिभा को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। सोहराब आलम ने कहा कि मनुष्य के जीवन में हार और जीत दोनों पहलू जुड़ा हुआ है। दो टीम में एक जीतते हैं और एक हारते हैं। परन्तु हारना जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं । यह आगे बढ़ने की सफलता का श्रेय देता है। वही मैच मे निर्णायक की भूमिका विक्रम सिंह एवं विवेक झा ने किया जबकि थर्ड एम्पायर की भूमिका सरफराज साह कर रहे थे। उद्वधोषक दानिश रजा व सरफराज आलम कर रहे थे। मुख्य स्कोरर मो0 चाँद व मोहम्मद फिरदौश थे।
