मधेपुरा  : पॉश मशीन से राशन के फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक-जेड हसन

फोटो : अनुश्रवण शामिति की बैठक मे एमओ को निर्देश देते एसडीएम
Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल सभागार में एसडीएम एसजेड हसन की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

सदस्यों ने वर्तमान वितरण प्रणाली पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि केरोसीन और खाद्यान्न का वितरण ससमय हो रहा है। जिसके चलते जनवितरण से संबंधी शिकायतें बहुत कम हो गई हैं। बैठक में एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि जनवितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने और आये दिन अनाज की कालाबाजारी की मिल रही शिकायत पर अंकुश लगाने के लिए सभी जनवितरण दुकानों में पॉस मशीन लगायी गयी है। यह मशीन लगने पर उपभोक्ता अपनी अंगुली देने के बाद ही राशन का उठाव कर पाएंगे। इस द्वारा पोस मशीन से राशन के फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले लाभुकों को उनका हक दिलाने के प्रति गंभीर है। मशीन लगने के बाद सही व गलत लाभुकों की पहचान होगी। पॉश मशीन बायोमैट्रिक सिस्टम से काम करेगा। जिन उपभोक्ताओं का आधार सीडिंग नहीं हुआ है। उन्हें तत्काल ही आधार अपडेट किया जायेगा। फर्जीवाड़े रोकने के लिए पॉश मशीन पर अंगूठा रखते ही स्क्रीन पर कुल यूनिटों की संख्या मिलने वाली राशन की मात्रा और उसकी सही कीमत सामने दिखाई देगी।

विज्ञापन

बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामकल्याण मंडल, समिति प्रतिनिधि सह पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, हम जिलाध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना,बिहारीगंज प्रमुख भास्कर सिंह, अनादि मिश्र, डॉ. धीरेन्द्र यादव, मोहम्मद आफताब आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School