मधेपुरा  : अपराधी समझकर बारातियों के साथ की मारपीट  

Spread the news

विज्ञापन
मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  मुरलीगंज प्रखंड के अंतर्गत दिग्घी पंचायत के वार्ड दस हरिपुरकला गांव में बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे ड्यूटी कर अपने घर जा रहे चौकीदार अरुण पासवान पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल से गुजर रहे बारातियों से भरा स्कार्पियो गाड़ी को रोककर उसमें सवार आधा दर्जन लोगों के साथ बेरहमी मारपीट कर जमीन पर लेटा दिया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। इस मारपीट की घटना में घायल हुए एक बाराती को चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना स्थल से पुलिस द्वारा उक्त स्कार्पियो गाड़ी से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बताया जाता है कि कुछ दिनों से बढ़ी अपराधिक घटनाओं से लोग सकते में थे और चौकिदार के साथ हुई गोली मारने की घटना से आक्रशित लोगों ने बरातियो को अपराधी समझ जमकर पिटाई कर दी।

विज्ञापन

वही ओनर सह गाड़ी चालक अर्जुन यादव ने बताया कि बड़हारा कोठी थानाक्षेत्र के लतराहा पंचायत वार्ड तीन से बारात लेकर जीतापुर पंचायत के धुरगांव जा रहे थे। इसी क्रम में दिग्घी पंचायत के हरिपुरकला में गांव पहुंचते ही जोड़दार आवाज सुनकर लगा कि टायर ब्लास्ट हुआ हैं। जिसे देखने गाड़ी से उतड़कर चारों टायर को देखने गये कि इतने में स्थानीय लोगों द्वारा गोली मारने का शोर मचाने लगा। जबतक कुछ समझ पाते तबतक दर्जनों लोग गाड़ी में बैठे बारातीयों के साथ मारपीट शुरू कर दिया। किसी तरह लोगों की भीड़ से जान बचाकर चचेरी बहन के घर पहुंचे। उतने में गाड़ी में बैठे सभी बारातीयों को बेरहमी से पीटा गया और गाड़ी को बूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

बताया गया कि घायलों में बड़हाड़ा कोठी थानाक्षेत्र के बंधा बेला निवासी 50 वर्षीय बेचन मंडल, 55 वर्षीय सरयुग मंडल, 30 वर्षीय सत्यनारायण मंडल, 22 वर्षीय गौरव कुमार, 15 सुमन कुमार, 25 वर्षीय भुपेंद्र मंडल, 25 वर्षीय लालबहादुर मंडल, 25 वर्षीय संतोष मंडल, 15 चिंटू कुमार, 16 वर्षीय अखिलेश कुमार हैं।

विज्ञापन

घटना को लेकर बाराती एवं गाड़ी मालिक के द्वारा थाना में लिखित आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही थी। इस बाबत थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि बारातियो के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस हर अहम पहलू पर अनुसंधान कर रही हैं। गाड़ी के सीट पर रखे एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ हैं जो जांच का विषय हैं। उन्होंने बताया कि दोनो पक्ष से मामला दर्ज कराया गया है।


Spread the news