मधेपुरा/बिहार : लोगों में जागरूक्ता को लेकर चलाए जा रहे “पुलिस सप्ताह 2020” के तहत बुधवार को उदाकिशुनगंज आदर्श थाना परिसर में पौधा रोपण किया गया। थाना अध्यक्ष शशिभूषण सिंह के देख रेख मे कार्यक्रम आयोजित किया गया थाना के परिसर में औषधीय, सुगंधित व फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के साथ समाज को सुंदर बनाने में सक्रिय योगदान का संकल्प लिया गया। साथ ही फलदार पौधा लगाकर लोगों को वातावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह के उपस्थिति में दरोगा सुनील भगत,कामेश्वर पांडेय,कपिल देव यादव उर्फ केडी यादव,प्रह्लाद सिंह,राकेश पासवान,रविकांत कुमार विद्यासागर प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण के दौरान भागीदारी निभाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत जन सरोकार से संबंधित व पर्यावरण को सुरक्षित करने को लेकर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया। फिलहाल पौधरोपण के दौरान कटहल, आम, लीची जामुन, सहित कई पौधे लगाए गए।
मौके पर थाना अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने कहा कि पुलिस सप्ताह 2020 कार्यक्रम के तहत जनता में जागरूक्ता लाने का काम किया जा रहा है। जिसके तहत जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने का मुख्य उद्देश्य रखा गया है। साथ ही पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है। सभी लोगों को चाहिए कि अपने से एक एक पौधा जरूर लगाएं। दूसरे को भी पौधा लगाने की प्रेरणा दें।
मौके पर मुखिया संजीव कुमार झा,कौशल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।