
♦ पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर दसवें दिन भी जारी रही शिक्षकों की हड़ताल
♦ नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से उदाकिशुनगंज के 143 विद्यालयों में लटका है ताला

वरीय उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल दसवें दिन भी जारी रहा। शिक्षक संघ समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय के सामने थाली पीटकर अनोखे अंदाज में विरोध जताया। इस दौरान सरकार के निष्क्रियता के खिलाफ एतराज जताया। मौजूद नियोजित शिक्षकों के प्रति लापरवाह सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ शिक्षकों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली।

शिक्षक संघ के युवा अध्यक्ष संजय कुमार पुतुल ने कहा कि जितनी मानदेय सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को दी जाती है उससे शिक्षकों को परिवार चलाना तो दूर ठीक ढंग से बच्चों का परवरिश भी नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि मांगे पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति से सूबे के चार लाख प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष आर्थिक एवं मानसिक व शारिरिक प्रतारणा झेल रहे हैं।
