नालंदा : निगरानी की टीम ने 20 हजार रिश्वत लेते हुए एकंगर सराय के राजस्व कर्मचारी को धर दबोचा

Spread the news

विज्ञापन
मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले के एकंगर सराय में दाखिल खारिज के नाम पर 20 हजार रिश्वत लेते हुए राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार को निगरानी विभाग ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि जिले के एकंगर सराय के केला गांव निवासी श्याम बिहारी प्रसाद से दाखिल खारिज के नाम पर राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार ने 10 हजार रूपए की पेशकश की थी। लेकिन निगरानी विभाग की टीम ने दोबारा जांच करने गई तो रिश्वत की राशि बढ़ाकर 20 हजार कर दी गई। निगरानी विभाग के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारी मनोज कुमार के द्वारा दाखिल खारिज के नाम पर 20 हजार रिश्वत की मांग की गई है।

 इसी आलोक में निगरानी विभाग ने इसकी जांच पड़ताल शुरू की और सही पाया तो निगरानी विभाग में रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और उसी जाल में मंगलवार को एकंगर सराय के कचहरी कार्यालय में राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार को ₹20000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया और निगरानी विभाग उसे अपने साथ पटना ले कर चली गई।इस टीम में इंस्पेक्टर ईश्वर प्रसाद, मोहम्मद जहांगीर आलम, मोहम्मद शाहनवाज रिजवी वह पुलिस बल मौजूद थे।


Spread the news