
बच्चे विद्यालय व समाज के बने आदर्श-चंद्रिका यादव

ब्यूरो, मधेपुरा
मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के नया नगर मदनपुर माया विद्या निकेतन विद्यालय परिसर में नवम वर्ग द्वारा वर्ग दशम के बच्चों का फेयर वेल का आयोजन कर उन्हें विदा किया गया। इस अवसर पर बच्चों को खूबसूरत उपहार के साथ साथ सभी बच्चों को उनके विशेष प्रतिभा के आधार पर प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित भी किया गया।
मौके पर फेयरवेल को संबोधित करते हुए विद्यालय की संचालिका सह निजी विद्यालय संघ की जिला सचिव चंद्रिका यादव ने कहा कि स्कूली छात्र जीवन जिंदगी का प्रारम्भिक महत्वपूर्ण अध्याय होता है और फेयरवेल इसका पड़ाव। स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद उच्च शिक्षा कि तैयारी होती है।उच्च शिक्षा में स्कूली शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। आगामी बोर्ड की परीक्षा के लिए शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ग दशम के बच्चों ने विभिन्न स्तरों पर विद्यालय को गौरवान्वित किया है जिसके लिए विद्यालय परिवार सदैव उन्हें याद करेगा मीडिया प्रभारी सह वर्ग शिक्षक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने सम्मान समारोह का संचालन करते हुए कहा कि विद्यालय से निकल कर यह बच्चे अपनी इच्छनुसार अलग अलग विधाओं के उच्च संस्थानों में अपने जीवन लक्ष्य की प्राप्ति की तैयारी करेंगे और समाज को अपनी सेवा से लाभान्वित करेंगे।
