आंदोलन के आड़ में अपनी रोटी सेंकने वालों से रहें सावधान-जावेद
मधेपुरा/बिहार : सोमवार को देर शाम मधेपुरा के शाहीन बाग में अनिश्चितकालीन धरना को वाम युवा संगठन ए आई वाई एफ के राज्य उपाध्यक्ष शंभू क्रांति ने अपना नैतिक समर्थन दिया। धरना को संबोधित करते हुए शम्भु क्रांति ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति जन विरोधी है । ऐसी सरकार की नीतियों के सामने मौन नहीं रहा जा सकता। सरकार के एनआरसी, सीएए, एन पीआर जैसे फैसलों ने पूरे मुल्क को अशांत कर दिया है। यहां रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित विकास के मुद्दों पर बात करने के बजाय नागरिकता की बात की जा रही है।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दिल्ली से लेकर देश के कोने कोने में लगातार विरोध जारी है इसे अंजाम पाने तक लड़ने कि जरूरत है। धरना को संबोधित करते हुए प्रखर युवा वक्ता मो कासिफ जावेद ने कहा कि यह आंदोलन किसी एक जाति और धर्म की नहीं बल्कि संविधान की रक्षा की है।इसको बड़ी सावधानी से लडने की जरूरत है क्योंकि इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन में देश के एकता के भविष्य की पटकथा लिखी जाएगी। उन्होंने धरना में शामिल लोगों से अपील किया की धरना को ऐसे लोगों से दूर रखे जो मूल विषय को छोड़कर अपनी रोटी सेंकने के लिए धरना को सहारा बनाते हैं। धरना को संबोधित करते हुए रोजी प्रवीण ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ आधी आबादी की नहीं बल्कि पूरे समुदाय की है कुछ लोग इसे बदनाम करने की लगातार साजिश भी रच रहे हैं उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है।धरना में शामिल सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कहा कि यह लड़ाई अब आर पार की हो गई है ।