मधेपुरा : जिले का अशांत होना भविष्य का शुभ संकेत नहीं -राठौर

Sark International School
Spread the news

ऐसे विषम दौर में समाज में विष घोलने वालों से सावधान रहने की जरूरत  

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : लगातार जिले में घट रही घटनाएं जिले के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। ऐसे हालात से जिले की छवि दूषित हो रही है । इस पर अविलंब विराम लगाने की जरूरत है।

व्यापारियों, राहगीरों पर लगातार हो रहे हमले पर प्रतिक्रिया रखते हुए वाम छात्र संगठन ए आई एस एफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह विश्वविद्यालय प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने   कही। इस विषम और अशांत दौर में ए आई एस एफ पूरी तरह आम आवाम के मांग के साथ है। उन्होंने  कहा कि कभी का शांत जिलों में शुमार मधेपुरा वर्तमान में बहुत असुरक्षित प्रतीत होने लगा है।

राठौर ने जिला प्रशासन से मांग किया की अपनी नाकामयाबी छुपाने के बजाय लोगों की सुरक्षा हेतु कारगर पहल करे। साथ ही आम आवाम से भी छात्र नेता राठौर ने मांग किया की किसी भी राजनीतिक बहकावे में न आएं क्योंकि ऐसे विषम परिस्थिति में कुछ नापाक इरादों वाले लोग समाज को हिन्दू  – मुस्लिम में बांटने की घिनौनी हरकत से भी बाज नहीं आएंगे।


Spread the news
Sark International School