
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार: पटना स्नातक क्षेत्र के नौजवान स्नातक अधिकार मंच से जुड़ चुके हैं। अब उनके अधिकारों की रक्षा होगी। स्नातक अधिकार मंच पूरे राज्य में स्नातक बेरोजगारों की लड़ाई लड़ेगा।
संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने कहा कि आगामी अप्रैल में स्नातक विधान पार्षद के चुनाव में पटना स्नातक क्षेत्र से स्नातक अधिकार मंच से वे प्रत्याशी हैं। उन्होंने कहा कि पटना नालंदा और नवादा पटना स्नातक क्षेत्र में आता है जहां 1 लाख 19 हजार मतदाता है। उन्होंने कहा कि आज तक इस सीट से जितने भी प्रत्याशी विजयी हुए, वह सभी स्नातकों का वोट लेकर भूल गये। स्नातक सीट से मिलने वाला फंड भी किसी भी विधान पार्षद ने स्नातकों के लिए खर्च नहीं किया। इसमें सबसे अधिक पढ़ें- लिखों की संख्या पिछड़ा, दलितों व अल्पसंख्यकों की आती है।
