मधेपुरा : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होंगे शिक्षकगण  

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ मुरलीगंज इकाई ने शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मानव श्रृंखला से शिक्षकों को अलग रखने के संबंध में ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में बताया गया है कि बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघर्ष समिति के राज्य संघ पटना के आह्वान पर सभी शिक्षक मानव श्रृंखला से अलग रहेंगे।

विज्ञापन

बिपंनप्राशि संघ मुरलीगंज इकाई के प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र प्रसाद यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष विद्यानंद कुमार ठाकुर, प्रखंड सचिव अनिल कुमार भास्कर ने कहा कि राज्य सरकार की शिक्षकों के प्रति दोहरी नीति से आर्थिक, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का शिकार होता है, जिस कारण गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रभावित होती है । नियोजित शिक्षकों को पूर्ण राज्यकर्मी की भांति सुविधाएं, सेवाशर्त, वेतनमान, भविष्य निधि आदि मांगों को लेकर राज्य संघ सदा सरकार के सामने विभिन्न माध्यमों से रखा है। परंतु समाधान नहीं किया गया।

विज्ञापन

इस हेतु अपने मांगों के समर्थन में प्रखंड के सभी शिक्षक मानव श्रृंखला से अलग रहेंगे। उनलोगों ने कहा राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित जल-जीवन हरियाली एवं अन्य सामाजिक सुधारों का संघ के साथ-साथ हमलोग भी सामाजिक स्तर पर समर्थन करते हैं। वहीं संघ के प्रवक्ता विवेक यादव ने कहा कि शिक्षक अपने मांगो को लेकर हमेशा सरकार से अनुनय विनय करती रही है। लेकिन सूबे के मुखिया उदासीन रवैया अख्तियार किये हुए हैं।


Spread the news
Sark International School