नालंदा : मानव श्रृंखला की तैयारी पूरी, शहर में निकाला गया कैंडल मार्च, सैकड़ों लोग हुए शामिल

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालन्दा/बिहार : जिले में संध्या 5:00 बजे सोगरा हाई स्कूल मैदान से टाउन हॉल श्रम कल्याण मैदान तक मशाल जुलूस का आयोजन किया गया, जिसे जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जल जीवन हरियाली, तभी होगी खुशहाली की टीम पर आज दौलत सेट विद्यालय के छात्रों ने हरे रंग की टोपी के साथ पावापुरी में मानव श्रृंखला में भाग लेने की तैयारी की गई।

विज्ञापन

मानव  शृंखला  को लेकर ज़िले भर में बच्चों और युवाओं का उत्साह चरम पर है। शनिवार को एनवाईके ने सैंकड़ों किशोर – किशोरियों को लेकर जागरुकता रैली निकाल शहरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। स्थानीय श्रम कल्याण केन्द्र के मैदान से ज़िला ब्राण्ड ऐंबेसडर आशुतोष कुमार मानव, ज़िला परिषद अध्यक्ष, डीपीओ साक्षरता दिनेश्वर मिश्र,श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी एवं एनवाईके ज़िला समन्वयक पिंकी गिरी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर साइकिल मार्च को रवाना किया।

विज्ञापन

साइकिल पर सवार बच्चे कई तरह के जोशीले नारे लगाकर आमजन को जागरुक कर रहे थे। मौक़े पर उपस्थित लोगों से अपील करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति के साथ साथ अन्य सामाजिक क़ुरीतियों को लेकर बनने वाली मानव श्रिंखला पूरी दुनिया में एक नज़ीर बन सके, इसके लिए बढ़ चढ़ कर आगे आने की ज़रूरत है।

विज्ञापन

इस अवसर पर सुधांशु रंजन, समाजसेवी दीपक कुमार, शिवनारायण दास, रीतेश कुमार, डीएन मिश्रा, रमेश कुमार, अजय सिंह समेत दर्जनों समाजसेवी और नेहरु युवा केन्द्र से जुड़े सदस्य उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School