मधेपुरा : सदर अस्पताल की बदहाली को लेकर सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन 

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष प्रो अभिषेक कुशवाहा के नेतृत्व गुरुवार को सदर अस्पताल के विभिन्न मांगों को लेकर सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर युवा जिलाध्यक्ष प्रो अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध रहने के बावजूद मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है। गरीब आदमी को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं चालू रहने से आर्थिक रूप से गरीब लोगों को अधिक पैसे देकर अस्पताल के बाहर निजी क्लीनिक ओं में अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता है।

विज्ञापन

 उन्होंने कहा कि मरीजों को लगाई गई ऑक्सीजन के मशीन में मीटर खराब है, जिसके कारण यह कैसे पता चलेगा कि मरीजों को ऑक्सीजन कितना जा रहा है और कब खत्म होगा ऐसे मरीज तो बिना मौत के ही मारे जाएंगे, इसका जिम्मेदार कौन होगा? आईसीयू भवन बनवा लिया गया है,  उसमें सभी मशीन रहने के बावजूद भी आईसीयू को चालू नहीं करवाया जा रहा है। समय पर हड्डी रोग विशेषज्ञ को जब खोजा जाता है तो वह लापता रहते हैं, जिसके कारण गरीब आदमी को हड्डी का इलाज कराने निजी क्लिनिको में जाना पड़ता है।

विज्ञापन

 प्रदेश संगठन सचिव मो इफ्तेखार गुड्डू ने कहा कि पोस्टमार्टम का कार्य इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों से लिया जाता है। पोस्टमार्टम के समय अगर किसी मरीज को परेशानी होती है तो पूछने पर कहा जाता है कि डॉक्टर साहब पोस्टमार्टम में है। इसलिए पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर की अलग से व्यवस्था की जाए। साथ ही सदर अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल निष्क्रिय है। उसको अभिलंब चालू किया जाए अन्यथा आने वाले दिनों में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी बाध्य होकर धरना प्रदर्शन तथा उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिला युवा उपाध्यक्ष श्याम किशोर यादव उर्फ गोपी पंडित एवं प्रखंड उपाध्यक्ष मो मिंटू ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर तथा आसपास दलालों की तादाद बढ़ गई है। जिसके कारण गरीब लोग लूटे जा रहे हैं, दलालों के द्वारा दूरदराज एवं गांव से आए लोगों को बहला-फुसलाकर निजी क्लीनिकों में ले जाया जाता है,  जिसके बदले वे लोग मरीज के परिजनों से मोटे रकम ऐंठ लेते हैं। इसके लिए दलाली व्यवस्था पर निगरानी कर कार्यवाही की जाए।


Spread the news
Sark International School