मधेपुरा : बिहार में लगातार बलात्कार की घटनाओं में इजाफा, सरकार की विफलता

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : पटना बोरिंग रोड में एक छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म, जेएनयू में सरकार द्वारा प्रयोजित हमले, जामिया एवं एमयू में बर्बरता पूर्ण करवाई एवं संविधान विरोधी सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ गुरुवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जन अधिकार छात्र परिषद एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

देखें वीडियो :

 प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस तरह बिहार में लगातार बलात्कार की घटनाओं में इजाफा हो रहा है, वो सरकार के विफलता को बताने के लिए काफी है। जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव ने सरकार को अपराध तथा बलात्कार जैसे मुद्दे पर विफल बताया एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सरकार का ढोंग बताया। एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि आरएसएस के इशारे पर भाजपा देश के तमाम उच्च शिक्षण संस्थानों पर प्रायोजित हमले करवा रही है। जेएनयू में हुए संघी गुंडों द्वारा हमले, पीड़ित छात्रों एवं शिक्षकों पर मुकद्दमा की में कड़े शब्दों में मुखालफत करता हूं। ये आरएसएस के लोग मनुस्मृति के हिमायती हैं एवं आज देश मे उसे लागू करने पर आमादा है। एक तरफ शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद एवं दूसरी तरफ एनआरसी एवं सीएए जैसे देश तोड़ने वाले कानून को लागू किया जा रहा है, उसके साथ ही महिलाओं के साथ बलात्कार एवं हत्या आम सा हो गया है। देश के बहुसंख्यक आवादी के संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया जा रहा है।

विज्ञापन

जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टु एवं नगर अध्यक्ष सामंत यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार छात्र, महिला, किसान विरोधी सरकार है। जहां मुख्यमंत्री सहित राज्य के तमाम मंत्री एवं पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहते हैं। वहां से चंद कदम दूरी पर लगातार छात्रों से दुष्कर्म की घटना हो रही हैं।इस पर अगर छात्रों के द्वारा विरोध किया जाता है तो छात्रों के ऊपर ही बेरहमी से पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करवाया जाता है तथा उन लोगों को ही जेल भेज दिया जाता है। जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश यादव एवं सेंट्रल कौंसिल मेंबर राजू मन्नू ने कहा कि अगर जेएनयू में प्रायोजित हमले एवं पटना के पीड़ित को जब तक न्याय नही मिल जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जिला महासचिव रौशन एवं सुशांत कुमार ने कहा कि अगर यह कुंभकर्णी सरकार नहीं जागी तो समाजवाद की धरती मधेपुरा से विगुल फूंका जाएगा तथा दिल्ली एवं पटना के सल्तनत पर बैठी हुक्मरान जब तक हिलेगी नहीं, तब तक हमलोग बैठेंगें नहीं।

विज्ञापन

 मौके पर युवा नगर अध्यक्ष युवा रंजन, उपाध्यक्ष विकाश यादव, दीपक रस्तोगी, एनएसयूआई के नीतीश यादव, रितेश यादव, छात्र जाप के संजीत आर्या, सलमान, गुलजार, सिंकु यादव, उपाध्यक्ष अनिल यादव, अभि चौहान, कुमार चांद, अजय यादव, सुशील, अजित, ललटू, पुष्पसिंधु, सिंटू यादव, अमरदीप, दिलखुश, कैलाश, मंटू यादव, निशांत निगम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे।


Spread the news