
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद एवं प्रदेश अध्यक्ष आलोक आनंद ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष के रूप में सौरभ कुमार को मनोनीत किया।
मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सौरभ कुमार हमेशा से विश्वविद्यालय में सक्रिय रहे हैं और छात्र हित के लिए तत्पर रहते हैं, आगे भी रहेंगे, साथ ही संगठन को भी मजबूत करेंगे।
मौके पर मौजूद राष्ट्रीय महासचिव ई मुरारी कुमार ने माला पहनाकर सौरभ कुमार का स्वागत किया और कहा कि आशा और विश्वास है कि सौरभ हमेशा इस पद की गरिमा को रखते हुए छात्र -संगठन को आगे ले जाएंगे। जिसके बाद ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में बैठक आयोजित किया गया, जिसमें नौ जनवरी ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित छात्र विमर्श की तैयारी के लिए रणनीति तैयार की गई।

बैठक में सौरभ कुमार ने बताया कि छात्र विमर्श कार्यक्रम में मधेपुरा, सहरसा, सुपौल सहित जेएनयू, डीयू, पीयू के विद्वान शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा विमर्श किया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव ई मुरारी कुमार ने कहा कि विमर्श कार्यक्रम में एआईएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद, राष्ट्रीय प्रभारी स्वेत कमल उर्फ बोआ यादव, प्रदेश अध्यक्ष आलोक आनंद सहित छात्रों का जमवाड़ा लगेगा। उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राएं दल की राजनीति से ऊपर उठकर इस कार्यक्रम में भाग लेकर छात्र हित की मुद्दे को उठाने में हमारी मदद करें। ई अंशु यादव ने कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन सभी दल के छात्रों को साथ लेकर अपने सभी अभिभावकों के आशीर्वाद साथ और प्यार लेकर ही अपने मकसद में कामयाब होगा, इसलिए सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनावे।
