मधेपुरा : छात्र-छात्राओं के मूलभूत समस्याओं के निवारण के लिए कुलपति को सौंपा मांग-पत्र

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जन अधिकार छात्र परिषद एवं एनएसयूआई के छात्र प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के मूलभूत समस्याओं के निवारण के लिए कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय से मिलकर सात सूत्री मांग पत्र सौंपा।

 कुलपति को दिए गए मांग पत्र में छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि विभिन महाविद्यालय में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गी कर्मचारियों की कमी दूर की जाय। विश्वविद्यालय में एकल विंडो की व्यवस्था कराया जाय, विश्वविद्यालय के नए कैंपस में पुलिस चौकी एवं कैंटीन की व्यवस्था कराई जाय, विश्वविद्यालय परिसर में स्थित गर्ल्स छात्रावास चालू करवाया जाय, नया कैंपस में छात्रों के लिए छात्रावास चालू करवाया जाय, नया कैंपस में बैंक शाखा खोला जाय, पीजी एवं पेट आवेदन शुल्क में लिया गया अधिक राशि अभी तक छात्रों को वापस नहीं किया गया है इसे जल्द से जल्द वापस किया जाय।

विज्ञापन

छात्र प्रतिनिधियों के द्वारा दिए गए विभिन्न मांगों को पढ़कर कुलपति ने जल्द सभी मांगों का निवारण करने का आश्वासन दिया।

मौके पर छात्र जाप विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव, छात्र जाप जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टु, छात्र नेता पिन्टू यादव, नीरज यादव, अभिनाश बिट्टू, सामंत यादव, अमित समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School