नालंदा : गुरु नानक देव जी महाराज की 550 वें जयंती के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हुए शामिल

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले के राजगीर में गुरु नानक देव महाराज की 550 वीं जयंती के समापन पर राजगीर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गुरुद्वारा में माथा टेका बिहार और देश की खुशहाली की कामना की।

नीतीश कुमार ने देश-विदेश से आए हुए श्रद्धालुओं को देखकर काफी प्रसन्न हुए।उन्होंने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी श्रद्धालुओं को बिहार सरकार अपनी और बिहार वासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन करती है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि राजगीर में गुरुनानक कुंड के पास गुरुद्वारा का निर्माण किया जा रहा है जिससे अब राजगीर में आने वाले पर्यटकों की संख्या और भी तेज के साथ बढ़ेगी उन्होंने गुरुद्वारा में माथा टेक कर बिहार और देशवासियों की खुशहाली की कामना की।

इस मौके पर गुरु नानक सेवा समिति के बाबा महेंद्र सिंह के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शौल और गुरु नानक देव की तस्वीर भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार, मंत्री अशोक कुमार चौधरी, मंत्री प्रमोद कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अंजनी कुमार, सचिव चंचल कुमार, दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह, आरझी अधीक्षक निलेश कुमार के अलावा जत्थेदार महेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, बाबा कश्मीरी सिंह भूरे वाले, महेंद्र पाल ढिल्लों के अलावे दर्जनों जत्थेदार मौजूद थे।

विज्ञापन

इस प्रकाश पर्व के अवसर पर अमरीका,थाईलैंड, यूके, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ के अलावे देश और विदेश के 50 हजार सिख श्रद्धालुओं ने समापन समारोह में भाग लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समापन के दिन लंगर में सिख श्रद्धालुओं के साथ लैंगर  का खाना खाया।


Spread the news
Sark International School