
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी चौक स्थित विजडम पब्लिक स्कूल परिसर में लेखक, कवि साहित्यकार पूर्व सांसद क्रांतिवीर आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई के लिए फ्रेंड्स ऑफ आनंद की नेत्री, वार्ड नंबर 14 की पार्षद सह सशक्त स्थाई कमिटी सदस्य रेखा यादव की अध्यक्षता में रविवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
हस्ताक्षर अभियान प्रदेश संयोजक संजय राणा एवं उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सिंह अधिवक्ता की देख-रेख में किया गया। भयंकर शीतलहर के बावजूद काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मौके पर उपस्थित आंनद मोहन के समर्थकों ने कहा कि आनंद मोहन को राजनीति हथकंडों के तहत फसाया गया, वे निर्दोष रहते हुए भी पिछले 13 वर्षों से अधिक समय जेल की काल-कोठरी में बंद है। 35 अभियुक्तों में से एक को फांसी और बांकी सब को रिहा कर दिया गया, ये कैसा इंसाफ है। पार्षद रेखा यादव ने बताई की पूरे सूबे में ये हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जो महामहिम राज्यपाल एवं राष्ट्रपति के नाम से प्रेषित है। प्रदेश संयोजक संजय राणा एवं उपाध्यक्ष ज्योति सिंह ने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान को पूरे बिहार में सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी आनंद मोहन के समर्थकों एवं शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हैं कि इस भीषण ठंड में आये और इस हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाया।
