मधेपुरा : पुरैनी में जाप की बंदी का दिखा असर, आवागमन 4 घंटे बाधित

(फोटो –टीआरटी)
Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : राष्ट्रीय एकता व अखंडता एवं संविधान की रक्षा व बेटियों की सुरक्षा और न्याय के लिये जुल्मी केंद्र सरकार के खिलाफ जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद के समर्थन में गुरूवार को पुरैनी मुख्यालय में जाप कार्यकर्ताओ ने एसएच 58 को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक जामकर आवागमन पूर्णतः बाधित किया ।

वहीं जाप के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सहादत परदेशी की अगुवाई में जाप एवं वामदलो के कार्यकर्ता विरोध मार्च निकालकर मुख्यालय बाजार में दुकान बंद करवाकर नारेबाजी की।

मौके पर गजेन्द्र राम, राजेश रौशन, गौरव राय, महिला अध्यक्ष मंजुला मिश्रा,रामचन्द्र पंडित , कामरेड मनोरंजन सिंह , अताउर रहमान, विवेक यादव, संजय झा,शंकर सिंह, लड्डु यादव, सोनू झा, पोलेन्द्र सिंह निषाद, सुशील यादव, सतीशचन्द्र मिश्रा, सहित दर्जनो जाप व वामदल के कार्यकर्ता मौजुद थे।


Spread the news