मधेपुरा : नागरिकता संशोधन बिल एवं एनआरसी के खिलाफ मुरलीगंज में विरोध प्रदर्शन

(फोटो –टीआरटी)
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  नागरिकता संशोधन बिल एवं एनआरसी के खिलाफ गुरुवार को नगरपंचायत मुरलीगंज एनएच 107 बैंगा पुल को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं  ने जाम कर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मुख्य सड़क को करीब 2 घंटे तक जाम रखा।

बन्द एवं जाम का नेतृत्व भाकपा के अंचल मंत्री अनिल भारती, मुरलीगंज प्रखंड संयोजक के सिंह राठौर एवं भाकपा नेता नरेश यादव ने किया। हालांकि लोगो को जाम से हो रहे परेशानियो को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने खुद ही जाम को तोड़ भी दिया। इस अवसर पर भाकपा नेता अनिल भारती ने कहा कि सरकार लगातार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है और देश को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाह रही है। इस कानून से देश की गरीबों, शोषितों एवं अकलियतों के अधिकारों को छीनने एवं देश को तोड़ने की साजिश है जिसे वाम दल कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी। भाकपा नेता के के सिंह राठौर ने कहा कि यह काला कानून भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्षता सिद्धान्त पर कुठाराघात है और हम इसके खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।

(फोटो –टीआरटी)

वही भाकपा माले नेता नरेश यादव ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिल का समर्थन कर अल्पसंख्यक समाज के लोगों का विश्वास खो दिया है। सीएम ने समाज के लोगों के साथ वादा खिलाफी की है। इसका खामियाजा उन्हें आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। आने वाले चुनाव में सीएम का कड़ा विरोध किया जाएगा।

मौके पर दिनेश राम, मनोज मुखिया, शिवनंदन मुखिया, बिनोद ऋषिदेव, धर्मेन्द्र मंडल, रविन्द्र ऋषिदेव, रंजीत वर्मा, बुद्धदेव साह, मु. गब्बर, उमाशंकर, मुन्ना एवं रघु सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news