मधेपुरा : युवाओ को सैन्य स्तर पर तैयार करने के लिए हुआ एनसीसी का गठन 

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एनसीसी कैडेट्स द्वारा रविवार को एनसीसी दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गौतम कुमार के नेतृत्व में निकला गया । यह रैली महाविद्यालय से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से घूमते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर पहुंची । कैडेट्स के द्वारा स्वच्छ भारत एवं स्वास्थ्य भारत, बेटी पढाओ बेटी बचाओ, प्लास्टिक का उपयोग नही करने के लिए जागरूक किया गया।

 मौके पर उपस्थित एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गौतम कुमार ने कहा कि एनसीसी का लक्ष्य युवाओ में अनुशासन, चरित्र, भाईचारा जैसे गुण को बढ़ाना है । एनसीसी का गठन युवाओ में सेना के प्रति जागरूकता लाने और उन्हे सैन्य स्तर पर तैयार करने के लिए किया गया. एनसीसी में शामिल होने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं । जिससे वह अपनी गुणवत्ता बता सके । उन्होंने महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को आर्मी में शामिल होकर देश के लिए समर्पित होने का आह्वान किया । महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डा भगवान मिश्रा ने महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के कार्यो का प्रसंसा किया. उन्होंने कहा कि एनसीसी एक मात्र ऐसा संगठन है, जिसमें देश की तीनों सेना का भरपूर योगदान होता है ।

मौके पर एनसीसी कैडेट्स अजय कुमार, संजीव कुमार, आनंद कुमार, अजीत कुमार, अवदेश कुमार, काजल कुमारी, राखी कुमारी, राजेश कुमार आदि शामिल थे ।


Spread the news