राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता : सात विकेट से कटिहार बना विजेता, कैमूर ने भी 41 रन से जीता मैच

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय विद्यालय अडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बीएन मंडल स्टेडियम एवं टीपी कॉलेज के मैदान में मैच खेला गया। जिला कबड्डी संघ सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि बीएन मंडल स्टेडियम में प्रथम मैच भोजपुर बनाम सुपौल के बीच खेला गया। सुपौल की टीम प्रभारी द्वारा अधिक उम्र का आरोप भोजपुर पर लगाया और जांच की मांग किया गया। जांच समिति के द्वारा जांच किया गया। जांच में सुपौल टीम द्वारा लगाया गया आरोप सही पाया गया और प्रतियोगिता से भोजपुर टीम को बाहर कर दिया गया। जिसके बाद सुपौल को विजेता घोषित किया गया।

सात विकेट से कटिहार बना विजेता : टीपी कॉलेज के मैदान पर कटिहार बनाम दरभंगा के बीच मैच खेला गया. पहले टॉस जीतकर कटिहार ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दरभंगा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 75 रन बनाए। दरभंगा की ओर से जयशंकर ने 20 रन, राजन ने 15 रन बनाए। कटिहार के गेंदबाज आनंद कुमार ने तीन विकेट और सचिन ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी कटिहार की टीम यह मैच सात विकेट से जीत लिया। कटिहार की ओर से आदित्य ने 24 रन, राहुल ने 22 रन और अनिकेत ने 15 रन बनाए। दरभंगा का गेंदबाज अनिकेत ने एक विकेट लिया।

कैमूर ने भी 41 रन से जीता मैच : दुसरा मैच में बीएन मंडल स्टेडियम में कैमूर बनाम पश्चिमी चंपारण के बीच खेला गया। पश्चिम चंपारण ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर कैमूर ने पहले खेलते हुए 151 रन बनाए। कैमूर के बल्लेबाज सूरज कुमार ने 43 रन, नीतीश ने 26 रन और अमन ने 21 रन बनाए। पशमी चंपारण के गेंदबाज आयुष ने छह विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी पशमी चंपारण की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना पाई। पशमी चंपारण के बल्लेबाज अजली ने 40 रन और अमन ने 29 रन बनाए। कैमूर यह मैच 41 रन से जीत लिया।

औरंगाबाद की अनुपस्थिति के कारण मधुबनी बना विजेता : सचिव अरुण कुमार ने बताया कि टीपी कॉलेज के मैदान में मधुबनी बनाम औरंगाबाद के बीच मैच था। औरंगाबाद की टीम उपस्थित नहीं हो सकी, जिसके कारण मधुबनी टीम को विजेता घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को बीएन मंडल स्टेडियम में सुबह आठ बजे से मधुबनी बनाम पूर्वी चंपारण के बीच मैच खेला जाएगा। वही टी पी कॉलेज के मैदान में सुबह आठ बजे से कटिहार बना मुंगेर के बीच में खेला जाएगा। बीएन मंडल स्टेडियम में दूसरा मैच 12 बजे से सिवान बनाम केमुर के बीच मैच खेला जाएगा। टीपी कॉलेज के मैदान में वैशाली बनाम सुपौल के बीच खेला जाएगा।

निर्णायक की भूमिका में नैयर अली, विनय कुमार झा, तनवीर आलम, रजनीश कुमार, सुमित कुमार सिंह, चयनकर्ता में सुमित आनंद, शशिभूषण सिंह कार्य कर रहे थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, जिला रग्बी संध सचिव दिलीप कुमार, गौरी शंकर कुमार, खेल शिक्षक अमरेंद्र कुमार अमर, विमल कुमार भारती, बालमुकुंद प्रसाद यादव, अनिल कुमार, अविनाश कुमार, मनीष कुमार, रितेश रंजन, प्रवीण कुमार, कैलाश कुमार कौशल, प्रसिद्ध नारायण सिंह, राम लखन यादव, अमित कुमार सिंह अग्रणी भूमिका निभा रहे थे।


Spread the news
Sark International School