मधेपुरा : जन अधिकार छात्र परिषद ने किया पीएम का पुतला दहन

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बुधवार को जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा जाप विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश एवं छात्र जाप जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के नेतृत्व में जेएनयू के छात्रों के साथ लोकसभा प्रोटेस्ट के दौरान पुलिसिया जुल्म के खिलाफ जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।

 मौके पर मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष ई हिमांशु शेखर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव ने कहा कि सरकार जेएनयू को बर्बाद करने पर तुली है, जो देश को नॉवेल तक दिलाया है। इसे जाप छात्र परिषद बर्दास्त नहीं करेगी। छात्र नेता पिंटू यादव एवं अजय सिंह यादव ने कहा कि जिस प्रकार से छात्र-छात्राओं के ऊपर पुलिस ने जुल्म किया है, वो असहनीय है। छात्राओं के ऊपर विशेष करके पुरुष पुलिस ने गलत जगह तक हाथ से मारा है, जो देश को विपरीत दिशा में ले जाने की रूप रेखा है। छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई मुरारी कुमार ने कहा कि जेएनयू हमेशा से एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में रहा है और आज केंद्र सरकार दूसरे विश्वविद्यालय को फायदा पहुचाने के लिए देश को गौरव को मिट्टी में मिलाने को तुली है, अगर समय रहते छात्र नहीं जगे तो आगे चलकर हमलोग अंबानी-अडानी के गुलामी के पटल पर पहुंच जाएंगे। जब तक जेएनयू के छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता है, तब तक हमलोग शांत नही बैठेंगे। जरूरत पड़ी तो दिल्ली जाकर, न्याय की लड़ाई में छात्रों का साथ देंगे।

 मौके पर सामंत यादव राजू कुमार मन्नू, रंजन कुमार, उदीश कुमार, सचिन कुमार, अनिल कुमार, सोनू, पुष्कर यादव, युवा रंजन, सिंटू यादव, औरनित झा, संभू आर्या, अजय कुमार, सलमान, मो इरफान, मिथुन कुमार, मो सद्दाम, विभूषण यादव, विकाश कुमार राजा, विकाश कुमार, अभिनंदन कुमार, संजीत आर्या, शैलेंद्र यादव, पुष्पक कुमार, राजा यदुवंशी, अमन सन्नी सहित अन्य जाप कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news