चौसा/मधेपुरा/बिहार : शिक्षा दिवस के अवसर पर उ0म0वि0बड़की बढ़ौना में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई । वहीँ इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों द्वारा प्रभातफेरी निकाला गया।
प्रधानाध्यापक गौतम कुमार गुप्त द्वारा माल्यार्पण कर मौलाना आजाद को श्रद्धांजलि दी गई और कहा गया कि आज शिक्षा दिवस पर हमें साक्षरता की दर में वृद्धि का संकल्प लेना चाहिए, बीच में पढ़ाई छोड़कर जानेवाले बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ने का दायित्व निभाने का प्रयास करना चाहिए ताकि सभी बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके । उन्होंने कहा कि शिक्षा से व्यक्तित्व का विकास, चरित्र निर्माण होता है ।
मौके पर शिक्षक मनीष कुमार, लड्डू कुमार शर्मा, बीरेन्द्र कुमार भगत, साधना भारती, सोनी शर्मा, बुद्धदेव कुमार, शिक्षा सेवक वकील रजक, कैलाश ऋषिदेव एवं अभिभावक पप्पू शर्मा, गोपाल भगत, रामजीवन भगत, धन्ना ऋषिदेव उपस्थित थे ।छात्रों में विक्रम, प्रीति, मीनू, मुस्कान, काजल, अंशुप्रिया आदि ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं साक्षरता गीत प्रस्तुत किया।