मधेपुरा : संदिग्ध हालात में महिला की मौत, खबर संकलन के दौरान पत्रकार के साथ अभद्रता, छानबीन में जुटी पुलिस

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के करौती पिपरा पंचायत में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि मृतका को ससुराल वाले कई वर्षों से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। कुछ माह पूर्व भी ससुराल वालों ने मारपीट कर भगा दिया था। ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि ससुराल वालों ने छठ के संध्या में विषैला भोजन खिला दिया जिससे मृतका की मौत हो गई। मृतका का नाम  मीणा देवी उम्र लगभग 28, पति मिथलेश पासवान करौती वार्ड संख्या 9 निवासी बताई जा रही है। ग्रामीणों ने दबी जुबान से यह भी बताया कि मौत का कारण मृतका पति का दूसरे महिला से कई वर्षों से अवेद्ध संबंध चल रहा था। मृतका को जब यह बात पता चली तो विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके कारण पति के द्वारा मृतका को प्रताड़ित किया जाने लगा। मामले में ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का दाह संस्कार करने  में जुट गया। ससुराल वालों ने आनन फानन में पडोस के कुछ लोगों के साथ शव को ठिकाने लगाने लगा। मृतका के घर वालों को गाँव के कुछ लोगों ने सूचना दी। सूचना पाकर परिवार करौती पिपरा गाँव पहुंचे। जहाँ परिजनों को दबाब देकर मामला रफा दफा करने लगे रहे। वहीं मौके पर पुलिस पहुँच गई है।

सूचना पाकर खबर संकलन करने गए पत्रकार के साथ मारपीट : महिला के मौत की सूचना पाकर एक  पत्रकार प्रिंस कुमार मिठू घटनास्थल पर पहुँचे। वहाँ पहुंचते हीं मृतका पति के संबंधी अरुण पासवान के द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट की जाने लगी। पत्रकार के गाड़ी और कैमरा को छीन लिया गया। ग्रामीणों की मदद से पत्रकार को बचाया गया। कुछ घण्टे बाद पत्रकार का कैमरा और गाड़ी की चाभी दी गई ।अरुण पासवान ने पत्रकार को धमकाते हुए कहा कि दुबारा करौती गाँव आया तो हाथ पैर तोड़ देंगे। मामले की शिकायत उदाकिशुनगंज थाना को दी गई है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।


Spread the news