मधेपुरा : एसडीएम ने की बीएलओ के कार्यों की समीक्षा, दिए कई निर्देश  

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन ने बिहारीगंज विधान सभा के बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण निर्वाचन सम्बंधी महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें किसी तरह की शिथिलता सहन नहीं की जाएगी। मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में एसडीएम एसजेड हसन ने बीएलओ की प्रगति रिपोर्ट देखी। जिसमे कई बीएलओ का कार्य अपूर्ण पाए जाने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण समय से पूरा करें। क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करें। मौके पर देखे कि मतदाता सूची में दर्शाए गए स्थान पर निवास कर रहे हैं या नहीं। अगर किसी मतदाता की मृत्यु हो गई हो या फिर कोई मतदाता बाहर जाकर रहने लगा हो तो उसका नाम सूची से हटा दें।

एसडीएम ने चेतावनी दी कि अगर कोई बीएलओ अपने दायित्व का निर्वाह नहीं करता है तो उसको सख्त कार्यवाही झेलनी पड़ जाएगी। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। साथ ही एसडीएम ने सभी बूथ लेबल अधिकारियों की बैठक मे मतदाता बनाने का कार्य 10 नवंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपस्थित सभी बूथ लेबल बीएलओ अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आयोग द्वारा 15 नवंबर तक का समय बढ़ा दिया गया है। बूथ पर कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता होने से नहीं छूट पाये। यदि किसी बूथ पर कोई पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से छूट जाता है तो उस बीएलओ के विरुद्ध दण्डात्म कार्यवाही होगी।


Spread the news