मधेपुरा : अमारी मेला में निशा पांडेय ने बांधा समा

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर अमारी में लगने वाले मेला का शुभारंभ सोमवार को हुआ। मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी ने किया। उद्घाटन के अवसर आए हुए अतिथियों को मेला कमिटि के द्वारा शाॅल से सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर  भोजपुरी गायिका निशा पांडेय ने अपने सुरीली आवाज से दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। पहली बार अमारी मेला में कार्यक्रम करने पहुंची निशा पांडेय, दर्शकों की भीड़ को देख काफी उत्साहित दिखी। इस दौरान निशा ने एक से बढ़कर एक गानो की प्रस्तुति देकर दर्शकों को आनंदित कर दिया। बीच बीच में कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत नृत्य से दर्शक खुब मनोरंजन किया। मौके पर जिप अध्यक्ष मंजू देवी ने कार्यक्रम देखने आए दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम आपसी सौहार्द व अमन चैन का पैगाम देती है। उन्होंने दर्शकों से भेदभाव दूर कर भाईचारे के साथ कार्यक्रम का आनंद लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि अमारी मेला का 42 वां वर्ष है। जिला ऐतिहासिक मेला के रूप में प्रसिद्ध है। प्रत्येक वर्ष भोजपुरी व हिन्दी के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा लोगों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम कराया जाता है।

मेला में विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था। मेला में प्रवेश करने वाले रास्ते पर पुलिस पदाधिकारी के साथ बल तैनात किए गए थे। थानाध्यक्ष संजीव कुमार स्वयं पूरी रात मेला घुमते रहे। मौके पर मेला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, मेला सचिव श्रीनंदन यादव, कोषाध्यक्ष कृष्णानंद सिंह, नवीन यादव, हरिपुर कला मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी,  विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू मुखिया,  नपं मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ बौआ, बीके आर्यन, संतोष यादव, डॉ राजेश रतन, संजय यादव, प्रभात रंजन छोटू, अशोक यादव, संतोष पासवान, पंसस प्रमोद यादव, सरोज यादव, विवेक साह, चंदन यादव, कंचन सिंह, ललटू यादव, मनोज यादव, कुन्दन यादव सहित अमारी मेला कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे। 


Spread the news