छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधर पर सोमवार की देर रात एक शराब कारोबारी को शराब से साथ गिरफ्तार किया ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि बीते रात गुप्त सूचना मिली कि एक शराब कारोबारी हाई स्कूल चौक से पश्चिम करहवाना गांव वाली ग्रामीण सड़क से शराब की खेप लेकर जा रहा है, सूचना के आधार पर पुअनि सुरेश प्रसाद के साथ शस्त्र बल ने चिन्हित स्थान पर पहुंचकर शराब कारोबारी लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत निवासी प्रकाश कुमार यादव को 180 एमएल का 35 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया, उक्त शराब कारोबारी युवक शराब नशे में धुत था, जो मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके विरुद्ध थाना कांड संख्या 282/19 दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है ।
प्रभारी थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक से कई शराब कारोबारियों का सुराग मिला है, जिसे चिन्हित कर शीध्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।