नालंदा : सुरेंद्र के हथियारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर माले का विरोध प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले के थरथरी भाकपा माले प्रखंड कमेटी की ओर से करियावां गांव निवासी सुरेंद्र की निर्मम हत्या के खिलाफ और अपराधियों की गिरफ्तारी, कठोर सजा देने, परिवार के आश्रितों को 10 लाख मुआवजा, जान माल की सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर हिलसा अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया।

यह प्रदर्शन हिलसा बुढ़वा महादेव स्थान से सिनेमा मोड़, योगीपुर  मोड़ होते हुए अनुमंडल कार्यालय पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल थे। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला भाकपा माले के सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि सुरेंद्र की हत्या किए 2 माह बीत चुके हैं लेकिन अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि नीतीश और मोदी की सरकार में गरीबों, दलितों,अति पिछड़ों की हत्या रोज हो रही है और सरकार पंगु बनी हुई है। प्रदर्शन के माध्यम से हिलसा अनुमंडल अधिकारी और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी को 3 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया ।

 इस मौके पर माले नेता रामप्रवेश दास, बाखोरी बिंद, कम्मू राम, जय प्रकाश पासवान, प्रमोद यादव, मुन्नी लाल यादव, अशर्फी रविदास, कामेश्वर प्रसाद, रामदास अकेला और नंदकिशोर चंद्रवंशी के अलावे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।


Spread the news
Sark International School