मधेपुरा : लायंस क्लब द्वारा आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को किया गया सम्मानित

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा के  करण, सृष्टि व प्रणव  को वर्ल्ड पीस पोस्टर के लिए चयनित होने पर लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा किया गया सम्मानित।

लायंस क्लब ने इंटरनेशनल स्तर पर सभी जगह बच्चों के द्वारा पीस पोस्टर जर्नी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में बिहार के कई जिलों में इसका आयोजन किया गया । जिसमें लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा आयोजित पीस पोस्टर जर्नी में आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा के  3 बच्चों की पेंटिंग का चयन किया जिसमें  प्रथम स्थान पर करण कुमार, द्वितीय स्थान पर सृष्टि कुमारी तथा तृतीय स्थान पर प्रणव कुमार का चयन वर्ल्ड पीस पोस्टर के लिए क्या गया।

विज्ञापन

इन बच्चों को लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर एसएन यादव, डॉक्टर आर के पप्पू, मनीष सर्राफ और आनंद सर्राफ  के द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

          प्रबंध निदेशक “राजेश कुमार राजू “ने कहा इस प्रकार बच्चों का चयन  वर्ल्ड पीस पोस्टर के लिए होना स्कूल परिवार के लिए गर्व की बात है। चयनित पेंटिंग को लायंस क्लब के द्वारा राज्य स्तर पर भेजा जा रहा है ।अगर इन पेंटिंग का चयन राज्य स्तर पर हो जाता है तो, इन्हें लायंस क्लब के जेनेवा  कार्यालय में लगाया जाएगा । दुसरी तरफ  बच्चों की सफलता को देख कर स्कूल में हर्ष का माहौल है ।


Spread the news