
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डा असीम प्रकाश को बीएनएमयू ने विश्वविद्यालय का चिकित्सक नियुक्त किया है।
कुलसचिव कार्यालय द्वारा जारी पत्र में डा असीम प्रकाश को संविदा के आधार पर पहले छ: माह के लिए नियुक्त किया गया है। पत्र के आलोक में डा असीम प्रकाश मंगलवार को कुलसचिव डा कपिल देव प्रसाद यादव के कार्यालय में योगदान दे दिए हैं।
