गोपालगंज/बिहार : कृषि विज्ञान केंद्र सिपया, गोपालगंज द्वारा खाद की सही उपयोग की जानकारी के साथ-साथ किसानों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र सिपया के प्रांगण में किया गया । जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लाइव प्रसारण किसानों को दिखाया गया। जिसमे कृषि विज्ञान से डा.रामकृष्ण राय, डा. साजिद, डा. संजय कुमार, डा. संजीव ने किसानों को विस्तार पूर्वक समझया गया।
इस कार्यक्रम में किसानों खेत मे खाद डालने की मात्रा सहित खेती से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयी।
इस कार्यक्रम में सुनील सिंह, अम्बिका प्रसाद, रामेश्वर चौधरी, झामलाल साह, मुन्नासाह, मनीष तिवारी, नितेश्वर दुबे ,वाच्शपति पान्डेय सहित काफी संख्यां किसान मौजूद थे ।