⇒राष्ट्रीय, प्रांतीय व स्थानीय स्तर के कलाकारों का लगेगा जमघट
⇒सफल संचालन के लिए कमिटियों का गठन
⇒महोत्सव के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री व कला संस्कृति मंत्री से किया जाएगा आग्रह
⇒ख्याति प्राप्त कलाकारों के संग स्थानीय कलाकारों से सजेगी शाम
मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के गोशाला परिसर में होने वाले राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव की तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है।
महोत्सव के सफल और यादगार आयोजन को लेकर सोमवार को डीडीसी सह प्रभारी डीएम विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में जिला प्रशासन की स्थाई समिति की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीडीसी सह प्रभारी डीएम ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी पूजा के अवसर पर राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन होना है, इसको लेकर राशि के लिए सरकार को अनुमोदन भेजा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन महोत्सव के सफल और यादगार संचालन के लिए हर सम्भव प्रयास करेगा। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आयोजन से जुड़ी सुविधाओं की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था आयोजन स्थल पर होना चाहिए। बैठक में राजकीय महोत्सव के आलोक में राष्ट्रीय स्तर से स्थानीय स्तर तक के कलाकारों के चयन व सफल आयोजन के लिए जिला की कला संस्कृति की स्थाई प्रशासनिक टीम में समाजसेवी डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, पूर्व प्राचार्य डॉ शांति यादव, राधा कृष्ण संगम के सचिव पी यदुवंशी, सुपौल नवोदय में संगीत शिक्षक डॉ रवि रंजन, गायिका शशिप्रभा जायसवाल, युवा प्रतिभा हर्ष वर्धन सिंह राठौर को जोड़ते हुए राजकीय महोत्सव के लिए स्थाई उप समिति का गठन किया गया।
बैठक में महोत्सव में स्मारिका प्रकाशन पर निर्णय लिया गया कि इस बार समय कम होने के कारण यह सम्भव नहीं है। आगामी महोत्सव में इसको लेकर पूर्व से तैयारी शुरू की जाएगी।
महोत्सव के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री व कला संस्कृति मंत्री से किया जाएगा आग्रह : बैठक में यह तय किया गया कि महोत्सव के उद्घाटन के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया जाएगा । साथ ही कला संस्कृति मंत्री, पर्यटन मंत्री, के अतिरिक्त स्थानीय मंत्री नरेंद्र यादव, रमेश ऋषिदेव, प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव सहित स्थानीय सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि को आमन्त्रित किया जाएगा। इसको लेकर आवश्यक प्रक्रियाओं के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में एक सदस्य के आए प्रस्ताव पर यह निर्णय लिया गया कि स्थानीय कलाकारों को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र से सम्मानित करते हुए टी ए, डी ए की राशि वहीं उपलब्ध कराई जाएगी, इसके लिए कलाकारों को अलग से परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी । आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए सभी प्रखंडों सहित जिला मुख्यालय में बड़े स्तर पर होडिंग लगाए जाएंगे।।
बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी के अलावा एडीएम शिव कुमार शैव, एनडीसी रजनीश कुमार, सदर बीडीओ आर्य गौतम, समाजसेवी भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, पूर्व प्राचार्य डॉ शांति यादव, समाजसेवी शौकत अली, राधा कृष्ण संगम के सचिव पी यदुवंशी, संगीत शिक्षक डॉ रवि रंजन, गायिका शशिप्रभा जायसवाल, कबड्डी संघ के अरुण कुमार, वरीय पत्रकार प्रदीप झा, पत्रकार तूर वसु, हर्ष वर्धन सिंह राठौर सहित अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ख्यातिप्राप्त मालनी अवस्थी, पंकज उदास, शारदा सिन्हा में से किसी एक को किया जाएगा आमन्त्रित
मंगलवार को एडीएम शिव कुमार शै व की अध्यक्षता में राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव की स्थाई उप समिति की बैठक डीएम सभागार में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव में राष्ट्रीय, प्रांतीय फलक के साथ साथ स्थानीय स्तर के स्थापित व नवोदित कलाकारों को मंच दिया जाएगा।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों में मालनी अवस्थी, पंकज उदास, शारदा सिन्हा, अनूप जलोटा में से जिनका समय मिल जाएगा उनका कार्यक्रम तय किया जाएगा। साथ ही प्रांतीय स्तर पर विनोद ग्वार, मैथिली ठाकुर से संपर्क किया जाएगा। वहीं तीनों दिन स्थानीय स्तर के स्थापित व नवोदित कलाकारों को मंच दिया जाएगा। बैठक में निर्णय हुआ कि राधा कृष्ण झांकी के लिए कानपुर की टीम सनी और साथी से संपर्क किया जाएगा। स्थानीय स्तर के स्थापित व नवोदित कलाकार को प्रतिदिन दो घंटे का समय दिया जाएगा। इसको लेकर विभिन्न नामों पर चर्चा की गई। वहीं सफल संचालन के लिए चार सदस्यीय उद्घोषकों की टीम पर भी मुहर लगाया गया जिसमें पी यदुवंशी, शशिप्रभा जायसवाल, हर्ष वर्धन सिंह राठौर, समीक्षा यदुवंशी को रखा गया। यह भी तय किया गया कि राजकीय महोत्सव से जुड़ी हर खबर सबको मिले और आयोजन का सफल प्रचार – प्रसार हो इसके लिए मीडिया सेल में हर्ष वर्धन सिंह राठौर को शामिल किया गया।
बैठक में एडीएम शिव कुमार शैवी के अलावा समाजसेवी डॉ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, डॉ शांति यादव, पी यदुवंशी, संगीत शिक्षक डॉ रवि रंजन, गायिका शशिप्रभा जायसवाल, हर्ष वर्धन सिंह राठौर सहित अन्य मौजूद रहे।