
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली का दुकानदार (डीलर) व बिचौलियों की मिलीभगत कतई इन्कार नहीं किया जा सकता है। सरकारी योजनाओं से गरीबों को मिलने वाली अनाज की हेराफेरी कर मंडियों में बेचे जा रहे हैं। माफियाओं द्वारा अनाज की कालाबाजारी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इसी क्रम में बीते सोमवार को उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के लश्करी पंचायत स्थित मुरलीचंदवा गांव निवासी अशोक झा के दरवाजे पर रखे 40 बोरी चावल को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है। पुछताछ के दौरान जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया। शक और भी गहराता चला गया। जब्त चावल सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली दुकानदार (डीलर) कमल किशोर झा का बताया गया है।
