कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव में सोमवार को नंदन कुमार के घर पर अपराध की योजना बना रहे अंतर जिला गिरोह के तीन अपराधी को पुलिस एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस और दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद 1 बजाज पल्सर बाइक 19 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के छडापट्टी नहर पुल के समीप एसएच 91 पर मुरलीगंज के व्यवसायी दिलीप कुमार भगत से लूट कांड में प्रयुक्त हुआ था। जबकि छापामारी के दौरान अन्य 2 अपराधी फरार हो गए ।
गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
कुमारखंड थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी संजय कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव में अंतर जिला गिरोह के अपराधी एकत्रित होकर अपराध की योजना बना रहे हैं। कुमारखंड पुलिस को निर्देश दिया गया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी करें। कुमारखंड पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी के दौरान शंकरपुर थाने के बरियाही गांव के निवासी निलेश कुमार, त्रिवेणीगंज थाने के गोनहा निवासी गौरव कुमार और त्रिवेणीगंज थाने के डपरखा निवासी कौशल कुमार को एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । जबकि शेष बचे दो अपराधी फरार हो गए।
पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी में से निलेश कुमार जेल में बंद था । निलेश इंटरमीडिएट के परीक्षा देने के नाम पर 17 तारीख को पैरोल पर जेल से रिहा हुआ था। पैरोल पर जेल से निकलने के बाद परीक्षा देना तो दूर की बात है फिर से अपराधिक घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है।
वहीँ गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि 19 अक्टूबर को छर्रापट्टी नहर पुल के समीप एसएच 91 पर मुरलीगंज के व्यवसाय दिलीप कुमार भगत से लूट कांड में निलेश कुमार संलिप्त था। व्यापारी के द्वारा लूट कांड में दिए गए पलसर बाइक नंबर- बीआर 50 एच/ 0483 पर अपराधी सवार था। उक्त बाइक भी बरामद हुआ है ।
व्यवसाई से लूट कांड में निलेश कुमार के अलावे कुमारखंड के अजीम, प्रमोद ततमा और गौरव कुमार अन्य शामिल थे। मुरलीगंज व्यापारी से लूट कांड को अंजाम देने वाले दो अपराधी नीलेश कुमार और गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मौके पर इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी और कुमारखंड थानाध्यक्ष दीपकचन्द्र दास मौजूद थे ।