सुपौल : सांसद ने नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया उदघाटन  

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के चुन्नी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय कामत किशुनगंज कटही में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । गांधी जी के 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित शिविर का शुभारंभ स्थानिय सांसद दिलेश्वर कामैत व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र नारायण ठाकुर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

भाजयूमों के जिला महामंत्री सह मुखिया प्रतिनिधि छातापुर संजीव कुमार भगत के द्वारा   सात पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन  किया गया । शुभारंभ के मौके पर सभी आगंतुकों का शाॅल व माला से स्वागत किया गया।

विज्ञापन

सांसद श्री कामैत ने शिवीर आयोजन के लिए जिला महामंत्री श्री भगत को धन्यवाद दिया और कहा कि स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत गांधीजी का सपना था ताकि सभी लोग स्वच्छ रहे और स्वस्थ रहें यही हमसबों का प्रयास है । स्वच्छता का सिधा संबंध स्वास्थ्य से होता है, जीवन में जब संपूर्ण स्वच्छता अपनायेंगे तो आपका स्वास्थ्य सदैव अच्छा रहेगा । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गांधीजी के सपनों का भारत के निर्माण में जूटे हुए हैं, प्रधानमंत्री के द्वारा आयूष्मान भारत योजना को लांच किया गया है । योजना के तहत प्रत्येक लाभूक परिवार अधिकृत अस्पतालों में सलाना पांच लाख रूपये तक का इलाज करा सकते है । गंभीर बिमारियों के इलाज हेतू जरूरतमंद लोग उनसे सिधा संपर्क करके मदद ले सकते हैं। अधिवक्ता श्री ठाकुर ने प्रखंड के सुदूर इलाके में निःशुल्क स्वास्थ्य शिवीर लगाने के लिए आयोजक की प्रशंसा की, कहा कि गांधीजी और पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों का स्वच्छ भारत बनाना कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है । शिविर लगाकर जरूरतमंदों की स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण करना मानव सेवा धर्म है । अन्य वक्ताओं ने भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिए श्री भगत को धन्यवाद दिया ।

महामंत्री श्री भगत ने कहा कि गांधी जी के 150वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए तथा मानव सेवा के लिए निःशुल्क शिविर लगाकर लोगों को चिकित्सीय सुविधा दी गई है । सभी लोग स्वच्छ रहे और स्वस्थ रहे यही उनकी कामना है । शिवीर में पंजियन काउंटर पर मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । 

पीएचसी छातापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की पुरी टीम शिविर में मौजूद रहे और सैकड़ों मरीजों के स्वास्थ्य जांच की और उपचार के साथ साथ दवा का भी वितरण किया । पीएचसी के अलावे बाहर से भी कई विभाग के चिकित्सकों को शिविर में बुलाया गया था । जहां अलग अलग लगे काउंटरों पर सैकड़ों की कतार में मरीजों की भीड़ देखी गई । शिविर में पहूचने वाले आमजनों के लिए मूलभुत सुविधाओं का ख्याल रखा गया था । चिकित्सीय टीम में डॉललन ठाकुर, डॉ नवीन कुमार, डॉ श्रवण कुमार, डॉ शंकर कुमार, डॉ नुरजवीं, डॉ नवलकिशोर, विमल यादव, विनीत सिंह, वरिष्ठ नेता शालीग्राम पांडेय, सुशील कर्ण, गौरीशंकर भगत, केशव कुमार गुड्डू, चंद्रदेव पासवान, रामटहल भगत, राधेश्याम मेहता, अरूण कुशवाहा, रविकांत रवि, हेमेंद्र कुमार, सुरेश भगत आदि मौजूद थे ।


Spread the news