नालंदा : हिलसा में दिनदहाड़े लूटपाट, लोडेड पिस्टल समेत एक लुटेरा गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के हिलसा थाना क्षेत्र स्थित बाइक सवार लुटेरों द्वारा हथियार के बल पर हिलसा में दिनदहाड़े निजी स्कूल बाहन चालक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस फौरन करवाई करते हुए मौके पर से एक लुटेरा को लोडेड पिस्तौल के साथ दबोच लिया गया वह लुटेरा शराब के नशे में धुत था और पिस्टल लहराते हुए आवाम के बीच में खौफ और दहशत पैदा कर रहा था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के निजी विद्यालय के स्कूली बच्चों को स्कूल भान से घर पहुचाने जा रहा था कि हिलसा-एकंगरसराय सड़क पर मई पुल के पास जैसे ही गाड़ी चालक बच्चों को उतारने लगा कि दो बाइक पर सवार छ: की संख्या में बदमाश आया और चालक अनिकेत कुमार के साथ पिस्तौल से मारपीट करने लगा। उसके बाद चालक के साथ मारपीट करते हुए स्कूल भान को भी क्षतिग्रस्त करने लगा। जैसे ही पिटाई से अचेत होकर जमीन पर चालक गिरा कि बच्चों के परिजन के द्वारा स्कूल फीस जमा करने के लिए दिए गए पांच हजार रुपया नगद ,एनरॉड मोवाइल एव लॉकेट लूट लिया।

लुटेरों का आतंक देखकर छोटे छोटे मासूम बच्चे सहम गए। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस को देखते ही एक लुटेरा को छोड़, बाकी सब बाइक पर सवार होकर एकंगरसराय की ओर भागने में सफल रहा, सिर्फ नशे में धुत  एक लुटेरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और लोडेड पिस्टल को जप्त कर लिया।

पुलिस गिरफ्त में आया लुटेरा की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के कौशिक नगर निवासी अनिल यादव के पुत्र लड्डन गोप के रूप में किया गया है। जबकि लूट का शिकार हुए चालक अनिकेत कुमार मूलतः हिलसा थाना क्षेत्र के ढिबरापर गांव का रहने वाला है।

इस घटना के संबंध में पीड़ित चालक के द्वारा हिलसा थाना में 6 को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। घटना में संलिप्त लुटेरों को दबोचने के लिए पुलिस जगह जगह पर छपामारी करने में जुटी है। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।


Spread the news
Sark International School