दरभंगा :  कुँवर सिंह कॉलेज दरभंगा की कबड्डी टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुई रवाना

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : बिहार प्रदेश कला संसकृति युवा विभाग द्वारा आयोजित कवड्डी प्रतियोगिता (अन्डर 19) में कुँवर सिंह महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा के कवड्डी खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य डॉ0 मो0 रहमतुल्लाह ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मधुबंनी 2019-20 के लिए रवाना किए। खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने कवड्डी खेलाड़ियों को शुभकामना दी।

 प्रधानाचार्य डॉ0 मो0 रहमतुल्लाह ने कहा कवड्डी भारतीय खेल है और यह खेल ओलंपिक में भी खेला जाता है। खेलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश दुनिया में परचम लहरायेगें।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 अशोक कुमार सिंह, डॉ0 कामेश्वर पासवान, विनोद कुमार, पवन कुमार सिंह, विभाकरण सिंह उपस्थित थे।

कवड्डी के कोच अमित कुमार चौधरी ओमप्रकाश शहनी, संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। विदित हो कि कवड्डी अंडर-19 के कप्तान गौतम झा, कवड्डी अंडर-17 के कप्तान सत्यम कुमार है।


Spread the news
Sark International School