कटिहार : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के तत्वाधान में मैराथन दौड़ और योगा प्रोग्राम का आयोजन  

Spread the news

मुर्शीद आलम
ब्यूरो,कटिहार

कटिहार/बिहार : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय अभियान, “हेल्दी पीपल हेल्दी नेशन” के तहत कटिहार जिला के तरफ से मैराथन और योगा के प्रोग्राम आयोजन किया गया मैराथन दौड़ मिर्चाईबारी कलेक्ट्रेट के धरना स्थल से शुरू होकर मनिहारी मोड़ होते हुएराजेंद्र स्टेडियम तक पहुंचा यहां पहुंचकर योगा करवाए गए ।

योगा के नियम और उसके कायदे को मास्टर नाजिम  ने बताया  और साथ ही साथ सेहतमंद रहने के लिए ग्लोबल हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर डा० नफीस अख्तर ने भी बातें रखी, डॉक्टर नफीस ने कहा कि सेहत अल्लाह की जानिब से एक अनमोल तोहफा  और नेमत है, इंसान अगर सेहतमंद ना हो तो दुनिया की हर नियमत हेच है और कहा कि लोग जितना पैसा डॉक्टर को देते हैं अगर बीमार होने से पहले एहतियात करें तो अपनी सेहत को ठीक करने और खाने-पीने में खर्च करें तो डॉक्टर को देने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी ।

उन्होंने कहा कि चावल और रोटी के साथ साथ हर दिन थोड़ा फल भी लेना चाहिए, मैराथन में आए हुए लोगों को मुखातिब करते हैं पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष  महबूब आलम ने कहा कि योगा हर दिन हर इंसान को करना चाहिए और साथ ही साथ अपने आप को दुश्मनों से बचाने के लिए कुछ हुनर सीख कर रखना चाहिए ।

संगठन के जिलाअध्यक्ष उस्मान गनी असरी ने कहा कि इस मुहिम के तहत हम लोग गांव और मोहल्ले में औरतों और बच्चों के दरमियां सेहत बेदारी प्रोग्राम भी चला रहे हैं ताकि लोग बीमार कम हो अगर लोग ज्यादा बीमार होंगे तो हमारा मुल्क कमजोर हो जाएगा इसलिए हम लोग इस मुहिम का  नाम “हेल्दी पीपल हेल्दी नेशन” रखा ।

इस प्रोग्राम में  ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर अमीर साहब एवं अब्दुल रहमान नदवी कोषाध्यक्ष बिहार स्टेट भी अपनी कीमती बातों से नवाजा ।

 इस प्रोग्राम में  गुलजार, अजनस, मुनव्वर हुसैन, वगैरह ने कराटे कुंफू का शो दिखाया ।  नसीम अख्तर पापुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के स्टेट कमिटी मेंबर की अध्यक्षता में यह प्रोग्राम करने का आयोजन हुआ। इन्होंने आए हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया।


Spread the news