दरभंगा/बिहार : मिथिला रेंज के आईजी पंकज कुमार दराद ने बताया कि दरभंगा-मधुबनी और समस्तीपुर जिले में इस वर्ष 1318 जगह पर दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है। इन जगहों पर शांति पूर्वक पूजा संपन्न कराने के लिए पुलिस ने दरभंगा में निरोधात्मक कार्रवाई कर 4106 लोगों पर धारा 107 और 2587 लोगों पर धारा 116 थर्ड के तहत कार्रवाई की है। वहीं समस्तीपुर जिले में धारा 107 और 116 में 5486 लोगों पर कार्रवाई की गई है।
इधर मधुबनी में 4017 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि दरभंगा में 338 समस्तीपुर में 627 और मधुबनी में 423 जगह पर थोड़े हैं। पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। दरभंगा में 400 होमगार्ड पुलिस मुख्यालय से आए हुए 400 पुलिस और आईजी स्तर से एक प्लाटून को तैनात किया गया है। जबकि समस्तीपुर जिले में 400 होमगार्ड 400 मुख्यालय पुलिस सहित एक प्लाटून बल को तैनात किया गया है। वहीँ मधुबनी जिले में 200 मुख्यालय से पुलिस को भेजा गया है और 500 होमगार्ड जवान के अतिरिक्त 1 प्लाटून बल की तैनाती की गई है।
आईजी श्री दाराद ने बताया कि दरभंगा में 619 डीजे संचालकों से एवं समस्तीपुर में 424 मधुबनी जिले में एक संचालकों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। लापरवाही बरतने पर अथवा आदेश का अवहेलना करने पर डीजे संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का भी आदेश दिया गया। इधर पिछले 1 सप्ताह में दरभंगा जिले में 7 मुख्य आरोपी सहित 321 आरोपियों मधुबनी जिले में दो मुख्य आरोपियों सहित 96 आरोपी एवं समस्तीपुर जिले में 7 मुख्य आरोपी सहित 114 आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत भेजा गया। दरभंगा जिले में 1220 लीटर समस्तीपुर जिले में 1223 लीटर वही मधुबनी जिले में 457 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन में दरभंगा जिले में 1,20,000 मधुबनी जिले में 15,000 समस्तीपुर जिले में 43,000 जुर्माने के रूप में वसूली गई। वहीं रेंज में 3264 लीटर देसी शराब जप्त किया गया।