दरभंगा : दरभंगा के जिलाधिकारी ने कई सीडीपीओ के विरूद्ध की कारवाई की अनुशंसा

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमितता एवं कई प्रकार की शिकायतें लगातार मिलने से क्षुब्ध दरभंगा के जिलाधिकारी ने कड़ा कदम उठाया है।

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा सभी सीडीपीओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि आई.सी.डी.एस. योजना में किसी भी स्तर पर अनियमितता या गड़बड़ी पाये जाने पर दोषी पदाधिकारी एवं कर्मी के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आँगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन में अनियमितता बरते जाने की काफी शिकायतें प्राप्त हो रही है। वहीं आँगनवाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर सेविका सहायिका चयन में भी गड़बड़ी किये जाने की शिकायतें मिली है।

यहाँ तक कि सांसद, विधायकगणों द्वारा भी आँगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन में गड़बड़ी किये जाने की शिकायतें की गई है। उन्होंने कहा कि समेकित बाल विकास परियोजना (आई.डी.सी.एस.) समाज के सबसे गरीब परिवार के बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बरते जाने पर विभाग के मूल उद्देश्य की पूर्ति नही हो पायेगी। इसलिए आई.सी.डी.एस. योजना में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ी केन्द्रों के लिए सेविका-सहायिका चयन में अनियमितता किये जाने की शिकायतों की जाँच कराई गई है। अबतक जाँच में जाले, बहेड़ी, हनुमाननगर, हायाघाट, अलीनगर परियोजनाओं के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के विरूद्ध आरोपां की पुष्टि हुई है। जिस कारण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जाले कविता कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बहेड़ी अर्चना कुमारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलीनगर कुशेश्वरस्थान लक्ष्मी रानी के विरूद्ध प्रपत्र-क में आरोप पत्र गठित कर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई हेतु विभाग को प्रतिवेदित कर दिया गया है।

वहीं बहेड़ी की महिला पर्यवेक्षिका मनोरमा कुमारी, हनुमाननगर की महिला पर्यवेक्षिका रिंकू रानी जायसवाल का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। हायाघाट की महिला पर्यवेक्षिका नंद कुमारी एवं समता सिंह के 15 दिनों की वेतन की कटौती की गई है तथा अलीनगर की महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी एवं लिपिक ब्रज मोहन झा से स्पष्टीकरण पूछा गया है। इनके स्पष्टीकरण के आधार पर कार्रवाई का निर्णय लिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि आँगनवाड़ी सेविकाओं के विरूद्ध दायर परिवादों की सुनवाई के पश्चात 07 सेविकाओं को चयन मुक्त कर दिया गया है। जिसमें जाले की मिसी कुमारी एवं सुप्रीता कुमारी, हायाघाट की अन्नु कुमारी, कृष्णा कुमारी एवं आरती देवी तथा बेनीपुर की शिल्पा कुमारी एवं रेणु कुमारी के नाम शामिल हैं।


Spread the news