दरभंगा : जाले प्रखंड के कई क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : प्रशासन द्वारा शराब कारोबार को रोकने का लगातार प्रयास तो किया जा रहा है लेकिन रुकने का नाम नही ले रहा है।

जाले थाना क्षेत्र के धमाद गांव से पुलिस ने एक कार से बड़ी मात्रा में हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद किया है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुबह में धमाद गांव में झाड़ी में छुपाकर रखे गये 1725 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब में 80 एमएल की 1350 बोतल और 150 एमएल की 375 बोतल कुल 506 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है। कार चालक हरियाणा के जिन्द जिला के नरवाना थाना क्षेत्र के सुद्धकला गांव निवासी राज कुमार का पुत्र राकेश कुमार बताया गया है। जिसने पुलिस को बताया कि हरियाणा से 12 से 16 घंटा में शराब का खेप बिहार लेकर हमेशा आता है। गाड़ी से तीन राज्यों का फर्जी नम्बर प्लेट मिला है।

 वहीं इसी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने कारोबारी के साथ-साथ शराब बरामद किया है। जाले पूर्वी पंचायत के पौनी गांव में चाय-नाश्ता के दुकान के पीछे भूषा घर में रखे गये 9 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया और दुकानदार प्रभुजी महतो के पुत्र सागर महतो को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा राढ़ी गांव से महदई जाने वाले रास्ते के बगल में स्थित बगीचे से एक स्कूटी से 64 बोतल विदेशी शराब जप्त की गयी है। दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है।


Spread the news
Sark International School