दरभंगा  : जिलाधिकारी ने चेताया, कहा योजनाओं में गुणवत्ता पर समझौता नहीं होगी कड़ी कार्रवाई

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित तकनीकी विभागों की समीक्षा बैठक में कहा कि सरकार के विकास एवं कल्याण की योजनाओं को समय-सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंतागण यह सुनिश्चित करेंगे कि योजनाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हुआ है। गुणवत्ता की कमी पाये जाने पर अथवा शिकायत प्राप्त होने पर सभी संबंधित कार्यपालक अभियंताओं के विरूद्ध कड़ी कारवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने अभियंतागणों का ध्यान कतिपय योजनाओं की खराब गुणवत्ता के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों की ओर आकृष्ट करते हुए निर्देश दिया है कि प्रारम्भ से ही निर्माण कार्य का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जाये। डिफॉल्टर संवेदकों के विरूद्ध तुरंत कड़ी कारवाई सुनिश्चित की जाय।

जिलाधिकारी ने बैठक में सभी कार्य प्रमण्डलों के प्रगति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। कार्यपालक अभियंता, भवन संचरना प्रमण्डल को जिला में प्रस्तावित बाढ़ आश्रय स्थल, तारामंडल, म्यूजियम आदि योजनाओं का निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर पूर्ण कराने को कहा गया है। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि जिला में 13 बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण किया जाना है, जिसमें से 03 के लिए निविदा हो गया है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि योजनाओं के क्रियान्वयन के क्रम में जहाँ कुछ समस्याएँ उत्पन्न होती है तो उन समस्याओं के निराकरण के लिए अभियंतागण स्वयं भी पहल करें। सिर्फ समस्या बताकर योजनाओं को लंबित रखने पर कर्त्तव्य निर्वह्न में लापरवाही माना जायेगा। जिला के सभी ग्रामीण कार्य प्रमण्डलों के कार्यपालक अभियंतागणों को मुख्यमंत्री टोला सम्पर्क योजना का क्रियान्वयन तुरंत शुरू कराकर माह दिसम्बर 2019 तक पूरा करने को कहा गया है। वहीं बिहार चिकित्सा सेवाएँ आधार भूत संरचना निगम के परियोजना अभियंता को डीएमसीएच के जर्जर सर्जिकल वार्ड को तोड़कर नया निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने का निदेश दिया गया है। परियोजना अभियंता द्वारा बताया गया कि सर्जिकल वार्ड को तोड़ने का कार्य चल रहा है। बताया कि डीएमसीएच में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण पूर्ण हो गया है।

इस बैठक में अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, प्रशिक्षु सहायक समाहर्त्ता विनोद दूहन, निदेशक डी.आर.डी.ए. वसीम अहमद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण पांडेय, जिला योजना पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद, सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School