मधेपुरा : कोसी की लाईफ लाईन एनएच 106 पर अवागमण ठप

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

सड़क के उपर से पानी बहने के कारण प्रशासन ने अवागमण पर लगाई रोक  मधेपुरा के झलाड़ी गांव के पास धार का पानी ने किया सड़क पार ⇒ ग्वालपाड़ा के झलाड़ी के पास एनएच पर बह रहा पानी

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत ग्वालपाड़ा प्रखंड के झलाड़ी गांव के पास एनएच 106 के उपर से वर्षा और नहर का पानी बह रहा है। पानी सड़क पर डेढ फीट उपर बह रहा है। पानी के तेज बहाव की वजह से सड़क कटिंग हो रहा है। जिस कारण मुश्किलें बढ गई है। प्रशासन ने उक्त मार्ग में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

मार्ग में आवागमण के ठप होने से मुश्किलें बढ गई है। वजह की यह सड़क कोसी क्षेत्र का लाईफ लाईन माना जाता है। इस रास्ते से कोसी और अंग क्षेत्र के साथ झारखंड तक सफर लोग करते है। आवाजाही पर रोक के बाद वाहनों के रास्ते बदल दिए गए है। अब बिहारीगंज और मूरलीगंज के रास्ते वाहनों की आवाजाही शुरू की है। इससे 20 से 30 किमी के अधिक फासले तय करने की परेशानी बढ गई है। इससे मुश्किलें बढ गई है। बुधवार को हालात का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम एसजेड हसन ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बताया जाता है कि ग्वालपाड़ा क्षेत्र में नहर के टूटने से परेशानी बढी है। जबकि पहले से वर्षा का पानी मुसीबत खड़ा कर रखा था।

वहीं नदी के पानी का समागम हुआ।जिससे हालत बिगरी। सड़क कटिंग होने से स्थानीय लोगों को भी मुख्यालय तक पहुंचने में दिक्कतें हुई।जबकि लोग बाजार से खरीदारी नहीं कर पा रहे है। बहरहाल परेशानी कम नहीं हुई है।सिंचाई विभाग के अधिकारी नहर के टूटे बांध को बंधवाने में लगे हुए है। इस बाबत उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि झलाड़ी गांव के पास एनएच पर पानी बहाव की वजह से वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। नहर के बांध टूटने से परेशानी बढी है। यधपि परेशानी दूर करने के प्रयास किए जा रहे है।


Spread the news