सुपौल : अनाधिकृत रूप से पदस्थापित संकुल समन्वयक से कार्य कराने पर छातापुर BEO से जवाब तलब

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

सुपौल/बिहार : अनाधिकृत रूप से पदस्थापित संकुल समन्वयक से कार्य कराना छातापुर बीइओ को मंहगा पड़ गया, मामले को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, (स्थापना) सुपौल ने छातापुर बीईओ से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का पत्र जारी किया है ।

जिला क्रायक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा जारी पत्र के अनुसार बीईओ द्वारा संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय लक्षमीनियां का कार्य संपादन प्राधिकृत संकुल समन्वयक राजेश कुमार मुखिया सीआरसीसी मध्य विद्यालय जिवछपुर से नहीं कराकर 50 वर्षीय रमेश प्रसाद सिंह (सीआरसीसी मध्य विद्यालय बलुआ बाजार) से करवाने तथा संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय करह्वाना का कार्य प्राधिकृत संकुल समन्वयक शंकर कुमार सुमन (सीआरसीसी मध्य विद्यालय गिरिधर पट्टी) से ना करवाकर 50 वर्षीय शलेन्द्र प्रसाद सिंह से करवाने पर छातापुर बीइओ से जवाब तलब किया गया है ।

बीईओ द्वारा अनाधिकृत रूप से पदस्थापित संकुल समन्वयक से कार्य कराने को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने इसे मार्गदर्शिका 2017 के कंडिका 3.2.1 का घोर उलंघन बताते हुए बीइओ राम नारायण मेहता को तीन दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश जारी किया है ।


Spread the news
Sark International School